नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर कालाअंब फार्मा एसोसिएशन ने शुक्रवार को त्रिलोकपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के दवा निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर ने की। स्वास्थ्य विभाग सिरमौर के ब्लड बैंक नाहन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में दवा उद्यमियों ने 117 यूनिट ब्लड एकत्रित किया।
इससे पहले सुबह 8ः00 बजे के आसपास फार्मा एसोसिएसशन की ओर से योगा शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें एचडीएमए कालाअंब के दवा उद्यमियों और फैक्टरी कर्मचारियों ने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष एचडीएमए मनोज गर्ग ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि ये ऐसा पवित्र कार्य है, जिससे अनमोल जिंदगियों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज समाज में हर व्यक्ति को जागरूक होने की जरूरत है। ताकि हर किसी के जीवन की कीमत को समझा जा सके।