श्री रेणुका जी (हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर के ददाहू से लगते खदाल स्थित ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर में मां बालासुंदरी की मूर्ति की स्थापना की गई। इस मौके पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की तादात में श्रद्धालुओं ने मां का प्रसाद ग्रहण किया।
इस पावन अवसर पर मूर्ति स्थापना से पहले विशाल हवन यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने पूर्णाहूति में हिस्सा लिया। इस दौरान स्थानीय महिला श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन कर मां की महिमा का गुणगान किया। इस मौके पर अमित अग्रवाल, पुष्पा देवी, विनीत अग्रवाल, अंजलि सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मूर्ति स्थापना में हिस्सा लिया।
अमित अग्रवाल ने बताया कि इस पावन मौके पर पं. राकेश शर्मा ने विधिवत तरीके से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां की मूर्ति की स्थापना की। इसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।