पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- पावंटा साहिब शहर को जहाँ ग्रीन पावंटा क्लीन पावंटा बनाने का अभियान प्रशासन व नगर परिषद के द्वारा शुरू किया तो कई जगहों पर यह नारा दम तोड़ रहा है या यूँ कहे की लोग नियमों की अवहेलना कर स्वच्छ भारत अभियान की भी सरेआम धज्जियाँ उड़ा रहे है।
फिलहाल शहर कैमरों की निगरानी में है। चाहे यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना हो या खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर कार्यवाई करनी हो। पावंटा साहिब में अक्सर ही कहीं न कहीं पर आपको कूड़े के ढेर दिख जाएंगे लेकिन,खुले में कूड़ा कचरा फेंकने वाले अब सावधान हो जाएँ। यदि खुले में कूड़ा कचरा फेंकते नज़र आये तो भारी जुर्माना भरना पड़ेगा।
इतना ही नहीं आपकी इस करतूत की वीडियो को भी सार्वजानिक किया जा सकता है.हाल ही में नगर परिषद पांवटा साहिब ने जगह जगह चौक चौराहों और गलियों में तीसरी आँख का पहरा लगाया है जो चारों दिशाओं में नजर रखेगा.यदि कोई खुले में कूड़ा फेंकता सीसीटीवी कैमरे में कैद होता है तो उसके ऊपर कार्यवाई की जाएगी।
पांवटा साहिब एसडीएम गुंजीत चीमा ने हाल ही में एक वीडिओ मीडिया को जारी कर कहा की जहा उनके द्वारा शहर को साफ रखने के लिए ग्रीन पावंटा क्लीन पावंटा का नारा दिया गया है घर द्वार पर कूड़े की गाड़ी पहुंच रही है बावजूद लोग बाज नहीं आ रहे हैँ.कुछ लोग है जो स्वच्छता अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे है।
फिलहाल उनकी ये करतुते सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसके बाद नगर परिषद् ने सख्त कदम उठाते हुए ऐसे लोगो पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। कूड़ा कचरा खुले में फेंकने वाले अब नगर परिषद के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की नजर में है और नगर परिषद ने ऐसे लोगों के चालान काटना भी शुरू कर दिया है।
कार्यकारी अधिकारी व एसडीएम गुंजित चीमा ने कहा कि नगर पालिका पांवटा साहिब के सफ़ाई कर्मचारियों को दोष देने के बजाय हमें अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यवहार के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए, नगर परिषद ने फैसला किया है कि खुले में कचरा फेंकने वालों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
गुंजित सिंह चीमा ने कहा अभी वीडियो को ब्लर करके प्रस्तुत किया है। लेकिन आगे यदि लोग नहीं सुधरे तो वीडियो को बिना ब्लर किए साझा किया जायेगा ताकि सार्वजनिक रूप से कचरा फेंकने वालों की पहचान हो सके। उन्होंने कहा की“नाम और शर्मिंदगी” ही अब हमारे पास एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि इससे बेहतर होगा कि लोग अपने घर के कूड़े का सही ढंग से निपटारा करें और समाज में सफाई बनाए रखें।