नाहन( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर की बनेठी पंचायत के गौंथ गांव के 18 वर्षीय युवक की साथ लगती खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। युवक की पहचान आर्यन पुत्र सागर सिंह के तौर पर हुई है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार गौंथ गांव के दो तीन युवक स्थानीय खड्ड में नहाने उतरे थे। इस बीच युवक खड्ड में डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आर्यन को पानी से बाहर निकाला।
गंभीर हालत में उसे मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी सदर थाना नाहन को दी गई। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।