पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के उप मंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने तीन युवकों को 2.820 किलोग्राम चरस और दो लाख की नकदी के साथ दबोचा है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
आरोपियों की पहचान 31 वर्षित आशिष कुमार पुत्र मोहेन्द्र सिंह निवासी गांव धन्देवरी डा. क्वार व तह. डोडरा क्वार जिला शिमला, 44 वर्षीय विपिन बासु पुत्र स्व बामु राम निवासी गांव धन्देवरी डा. क्वार व तह. डोडरा क्वार जिला शिमला और 30 वर्षीय मनजीत सिंह उर्फ जित्ता पुत्र जगन्नाथ निवासी गांव व डा. ब्यास तह. पांवटा साहिब जिला सिरमौर के तौर पर हुई है।
बता दें पुलिस ने तीनों युवकों को गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया है। पुलिस ने अनुसार तीनों युवकों को न्यायालय में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। एसपी रमन कुमार मीणा द्वारा मामले की पुष्टि की गई है। उन्होंने बताया कि मामले में आगामी कार्यवाही जारी है।