नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छोगटाली से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली कृतिका ने पहले ही प्रयास में देश की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा संचालक संस्था यू पी एस सी की प्रारंभिक परीक्षा बिना किसी कोचिंग के उत्तीर्ण की।
कल घोषित हुए परीक्षा परिणाम के तुरंत बाद आज कृतिका अपने पुराने विद्यालय छोगटाली पहुंची तथा विद्यालय परिवार मुख्य रूप से अपने समय के गणित शिक्षक सुरेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया। शिक्षक सुरेश ठाकुर तथा रामलाल ठाकुर ने भी कृतिका की सफलता पर अत्यधिक प्रसन्नता अभिव्यक्त की।
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ से स्नातक की उपाधि पाने वाली कृतिका ने राजनीति शास्त्र तथा अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय को अपनी मुख्य परीक्षा के लिय चुना है तथा वह अपनी सफलता का अत्यधिक श्रेय राजगढ़ महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य सुरेंद्र कुमार गांधी तथा प्रोफेसर अमिता मेहता को देती है।
कार्यकारी प्रधानाचार्य सुरेंद्र पुंडीर ने कहा कि दूरदराज क्षेत्र की पंचायत से संबंध रखने वाली कृतिका ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा है। सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने कृतिका की मुख्य परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।