नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):- इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं में होड़ मची है। जिला में अब तक 60000 से अधिक आवेदन पत्र जमा हो चुके हैं। रोजाना महिलाएं 1500 लेने के लिए फॉर्म लेकर जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय पहुंच रही है।
जहां महिलाओं की सुविधा के लिए फॉर्म जमा करवाने को विभाग द्वारा अलग से डेस्क स्थापित किया गया है जहां बकायदा संबंधित पात्र महिलाओं के फॉर्म जांचे जा रहे हैं। मीडिया से रूबरू हुए जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश सरकार इंदिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना महत्वकांक्षी योजना है।
जिसके के तहत पात्र महिलाओं को 15 सौ रुपया प्रति महीना दिया जा रहा है। सिरमौर जिला में अभी तक 4128 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चूका है। योजना के तहत जिला में 60 हजार आवेदन आ चुके हैं।
प्रदेश सरकार की इस योजना के तहत आवेदन लिए जा रहे हैं । योजना की कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं हुई है और लोग अफवाओं पर ध्यान न दें । योजना का लाभ उठायें। योजना को लेकर जिला में बहुत उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में आवेदन आ रहे हैं।