नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के बढ़ोल में मां बिजाई का भव्य जागरण का आयोजन किया गया। यह जागरण करीब 13 वर्षो के बाद आयोजित हो रहा है। जिसमें आस्था का सैलाब देखने को मिला।
हजारों की संख्या में शिलाई, रेणुका, व अन्य क्षेत्रों से भक्तो ने मां बिजाई का आशीर्वाद लिया। वहीं इस धार्मिक अनुष्ठान में पारम्परिक वाध्य यंत्रो से मां बिजाई माता का गुणगान किया गया