नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- इनररव्हील क्लब नाहन में ममता अग्रवाल ने नए अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है। वर्ष 2024-25 के लिए क्लब की इंस्टालेशन सेरेमनी का आयोजन 10 जुलाई बुधवार शाम को किया गया। इस दौरान क्लब की पूर्व प्रधान राखी अग्रवाल ने कॉलर एक्सचेंज करते हुए नई अध्यक्षा ममता अग्रवाल को कॉलर पहनाया।
वहीं नए कार्यकाल के लिए नई टीम का भी गठन किया गया। इनमें क्लब की उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा, सचिव संजना सैनी, कोषाध्यक्ष रचना गौतम, आईएसओ सुनैना, एडिटर कीर्ति अग्रवाल व सलाहकार के तौर पर मधु बिंदल को टीम में शामिल किया गया
कार्यक्रम के शुभारंभ में पूर्व अध्यक्षा राखी ने बीते वर्ष में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को विस्तार से बताया। साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्षा व क्लब के अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं भी दी।
क्लब की महिलाओं को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्षा ममता अग्रवाल ने कहा कि आने वाले वर्ष में क्लब के उत्थान व समाजसेवा के कार्यों को नई दिशा दी जाएगी। कार्यक्रम में पार्षद मधु अत्री व पूर्व पार्षद नीति अग्रवाल विशेष तौर पर मौजूद रही।