नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- पर्यावरण समिति नाहन ने शहर के विला राउंड में पौधरोपण कर प्रदेशभर में प्रकृति संरक्षण का सकारात्मक संदेश दिया। “पर्यावरण सुरक्षा हमारा लक्ष्य” और “हरेला” पर्व के तहत, मंगलवार को समिति ने सदस्यों के साथ मिलकर विला राउंड में हमेशा की तरह खूब पौधे रोपे।
इस अवसर पर, समिति के अध्यक्ष डॉ. सुरेश जोशी ने बताया कि आज पड़ोसी राज्य उत्तराखण्ड में वृक्षारोपण का पावन पर्व “हरेला” के रूप में मनाया जाता है। इस पावन पर्व के अवसर पर शहर में भी वृक्षारोपण अभियान के तहत विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं, जिनमें जकरांदा, पीपल, गुलमोहर, आंवला, बरगद, नीम, कनक, चम्पा, केशिया, सानक, अर्जुन, और गुल्लक्का इत्यादि शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रो. अमर सिंह, के सी. सोहल, ओंकार जमवाल, प्रो हेमंत कुमार, डॉ. श्रीकांत अकेला, विजरा तोमर, प्रेरणा भारद्वाज, चेतना शर्मा, के एल पराशर, योगी गिरीश शर्मा, जसविंद्र वर्मा, सुभाष शर्मा, ललित शर्मा, प्रज्ञा जोशी, और अनंत जोशी जैसे सदस्यों ने भी पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी निष्ठा को प्रकट किया।