नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ):– पांवटा साहिब के सतौन मार्ग के सिरमौरी ताल के समीप दो बाईकों की आपस में जोरदार भिड़ंत से सड़क हादसा पेश आया,जिसमें एक की मौ/त व एक अन्य घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा उसे समय पर पेश आया जब धर्म सिंह उम्र 46 वर्ष पुत्र बिजाराम गांव अंबोन पोस्ट ऑफिस कमरऊ सतौन से पावंटा साहिब की और आ रहे थे कि सामने से एक अन्य बाइक जिससे निकेश उम्र 29 वर्ष पुत्र मदन सिंह चला रहे थे।
उनके पिता मदन सिंह उम्र 63 वर्ष चौकी मतवाल पोस्ट ऑफिस कांटी मशवा पांवटा साहिब से सतौन की तरफ आ रहे थे तो अचानक दोनों बाईकों में जोरदार भिड़ंत हो गई जिसके चलते धर्म सिंह उम्र 46 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई।जबकि हादसे में घायल निकेश और उनके पिता मदन सिंह को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब लाया गया जहां पर दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया।
उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।खबर लिखे जाने तक हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। घटना की पुष्टि करते हुए सिविल अस्पताल में तैनात डॉक्टर मीनाक्षी चौहान ने बताया कि सिरमौरी ताल के पास यहां हादसा हुआ। जिसमें धर्म सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी है जबकि अन्य दो घायलों को उपचार हेतु नाहन भेज दिया है।