नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- एक तरफ जिला में पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ अंतरराज्यीय बस अड्डा नाहन की बहूमंजिला पार्किंग इमारत नशेडिय़ों की पनाहगार बनी हुई है। आलम यह है कि यहां रात के अंधेरे में तो नशेडिय़ों का जमघट रहता ही है लेकिन अब दिन में भी नशेडिय़ों की महफिलें यहां सज रही हैं।
बस अड्डा प्रबंधन का भी मानना है कि यहां लगातार बढ़ते नशेड़ियों को देखते हुए पुलिस गश्त होना बेहद जरूरी है। यहां रात के अंधेरे में यात्रियों की सुरक्षा के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।
मीडिया से रूबरू हुए नाहन बस अड्डा प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि शाम ढलते ही बहुमंजिला पार्किंग में नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है । उन्होंने बताया कि यहां चौकीदार का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा है पुलिस गश्त बस अड्डा में बढ़ाने के लिए लिखा गया है। प्रबंधन को भी समस्या से अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
यहां रात्रि 9 बजे के बाद रात के अंधेरे में पार्किंग में नशेड़ी पहुंच जाते हैं। बता दें कि कच्चा टैंक पुलिस चौकी बस अड्डा के सामने ही स्थित थी। लेकिन अदालत के आदेशों के बाद चौकी भवन को पुलिस को खाली करना पड़ा। यहां से पूरी चौकी शिफ्ट होने के बाद लगातार नशेड़ियों का शरारती तत्वों के हौसले बुलंद हुए है।
इ