नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– देश और प्रदेश की तर्ज पर सिरमौर जिला के पांचो मंडलों में भी कारगिल दिवस की 25वीं वर्षगांठ 26 जुलाई को बड़े हर्षोल्लास से मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए सिरमौर जिला भाजपा के विनय गुप्ता ने बताया कि 26 जुलाई को कारगिल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सिरमौर जिला के पांचो विधानसभा चुनाव क्षेत्रों में मशाल यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई 1999 को लगभग तीन माह तक चले भारत पाक कारगिल युद्ध के दौरान भारत ने कारगिल पर विजय हासिल करके कीर्तिमान स्थापित किया था। उन्होंने बताया कि 26 जुलाई को आयोजित की जाने वाली मशाल यात्रा का मुख्य उद्देश्य नौजवानों और युवा पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति प्रेम और समर्पण की भावना जागृत करना है। उन्होंने बताया कि कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भाजपा के सदस्यों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे और इस विजय दिवस को यादगार बनाने के लिए समूचे जिले में मशाल यात्रा निकाली जाएगी तथा देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संकल्प के रूप में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित होने वाले मशाल रैलियों में भारी संख्या में भाग लेकर कारगिल युद्ध विजय दिवस को यादगार बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दें ताकि इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय योद्धाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा सके और अधिक से अधिक युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत की जा सके ।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Thursday, July 3