नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड का बाग में 20 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक एनएसएस का विशेष शिविर लगा। जिसमें 11 छात्राओं ने और 15 छात्रों ने भाग लिया एनएसएस प्रभारी सुरेंद्र मोहन नगर वैदिक ने बताया की एनएसएस शिविर का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेचड का बाग के प्रांगण में प्रधानाचार्य चिंतामणि शर्मा ने किया।
कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र मोहन ने मुख्य अतिथि वह अन्य गणमान्य का स्वागत किया तथा आगामी 7 दिनों तक एनएसएस कैंप के दौरान किए जाने वाले कार्य की रूपरेखा प्रस्तुत की कैंप के प्रथम दिन स्वयंसेवको द्वारा खेल के मैदान में उगी घास को निकाला तथा खेल के मैदान की। सफाई की कैंप के दूसरे दिन स्वयंसेवकों ने परियोजना के कार्य में एनएसएस वाटिका की निराई व गुडाई की।
एमडीएम किचन गार्डन में लगे अदरक, शिमला मिर्च, वह हरी मिर्च के साथ-साथ अन्य सब्जियों भिंडी, कद्दू आदि सब्जियों की गुड़ाई की। कैंप के तीसरे दिन सभी स्वयंसेवक प्रातः 9:00 बजे बेचड़ का बाग से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्राचीन ठंडू माता के दरबार में हाजिरी भरी तथा ठानडु माता मंदिरमाता के प्रांगण की सफाई की।
सात दिवसीय एनएसएस कैंप की रिपोर्ट प्रस्तुत की। लेखराज ठाकुर ने कैंप में भाग ले रहे सभी स्वयंसेवकों को इस जनहित कार्य के लिए बधाई दी और भविष्य में इस प्रकार के कैंप जिससे समस्त क्षेत्र में पर्यावरण, स्वच्छता व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आए लगाने के लिए बल दिया।
कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र मोहन ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चिंतामणि शर्मा, चंद्र मोहन शारीरिक शिक्षक, सुनीता ठाकुर स्नातक विज्ञान, रमेश कुमार महंत राम, अरुण कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।