पावंटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पावंटा साहिब स्थित यमुना बेवरेज शराब फैक्ट्री एक बड़े धोखे का शिकार हो गई है। फैक्ट्री से भूटान के लिए रवाना की गई अंग्रेजी शराब मौके पर पहुंची ही नहीं। जबकि ट्रक चालक शराब फैक्ट्री से अंग्रेजी शराब की पेटियां भरकर कैमरे की निगरानी में बाकायदा रूट परमिट के साथ बाहर निकला था। यही नहीं फैक्ट्री से निकलने के दौरान बाकायदा फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा जीपीआरएस को भी चेक किया गया था।
मगर कुछ घंटे के बाद जब जीपीआरएस डिस्कनेक्ट हो गया और चालक का मोबाइल ऑफ होते ही फैक्ट्री प्रबंधन में हलचल मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा कई बार चालक से मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई मगर फोन स्विच ऑफ ही रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रक 25 जुलाई वीरवार के दिन फैक्ट्री से रवाना हुआ था।
फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा जिस रूट से ट्रक जाना था उस रूट पर जानकारी लेने के लिए अपने कर्मचारी भी भेजे गए। वापस आने पर कर्मचारियों ने बताया कि गाड़ी जिस रूट से जानी थी उस रूट पर गई ही नहीं। फैक्ट्री प्रबंधन के द्वारा शुक्रवार को सुबह पावंटा साहिब पुलिस को इस बाबत शिकायत भी की गई।
इसके बाद शाम को ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया गया। वहीं जानकारी यह मिली कि ट्रक चालक अंग्रेजी शराब की 970 पेटियों के साथ पानीपत पुलिस सीआईए स्टाफ के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पानीपत पुलिस के द्वारा जब चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह शराब लेकर बिहार की ओर जा रहा था।
हरियाणा पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश नंबर के ट्रक के साथ चालक सुबोध कुमार पुत्र राम रतन वैशाली बिहार निवासी व उसके एक साथी को ट्रक और शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने यह भी कबूल किया कि वह शराब पावंटा फैक्ट्री से भरकर लाया था। वहीं फैक्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर शानू कुमार गुप्ता ने बताया कि हमारी ओर से सभी तरह की पेपर फॉर्मेलिटी पुरी करने के साथ-साथ जीपीआरएस भी ओके कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि जिस ट्रांसपोर्टर से उनका सामान भेजा जाता है, उनके द्वारा कावड़ यात्रा के चलते अपनी गाड़ी ना भेज कर किसी और को भेजा गया था। शानू गुप्ता ने बताया कि उनका यह आर्डर भूटान जाना था मगर यह एक हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की रपट पावंटा साहिब थाना में दर्ज कर दी गई है।
वहीं उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर हिमांशु पंवार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस को यदि कोई जानकारी इस बाबत लगी तो उन्हें सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री संचालक के द्वारा बाकायदा पूरे पेपर वर्क के साथ तथा जीपीआरएस लगाकर ही शराब को रवानी की दी गई थी। वहीं पानीपत पुलिस के द्वारा मामले की पुष्टि भी की गई है।