नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने और हल्की बारिश होने के आसार बताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अलर्ट में बताया गया है कि सिरमौर जिला के कुछ क्षेत्रों तथा प्रदेश के सोलन ऊना, चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू आदि जिलों में हल्की बारिश, तेज हवाओं के चलने और बिजली गिरने की संभावना है।
तो वहीं संबंधित जिला के प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील भी की गई है कि इन दिनों नदी-नाले अथवा खड्डों के आसपास बिल्कुल ना जाएं। प्रशासन के द्वारा यह भी अलर्ट दिया गया है कि नदी नालों के आसपास रहने वाले लोग या तो सुरक्षित स्थानों पर रहे या पूरी तरह से चौकसी बरते। बता दें कि सिरमौर जिला के साथ-साथ सोलन जिला में अभी तक हल्की-फुल्की ही बारिश हो पाई है।