पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक द्वारा बाइक को टक्कर मार जाने से बाइक पर सवार पति-पत्नी में से महिला की मौके पर मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेहडेवाला से पुलिस थाना पांवटा साहिब में सड़क दुर्घटना की सूचना मिली।
जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व पाया कि एक ट्रक ने मोटर साईकिल को पीछे से टक्कर मार दी थी व ट्रक मौके से भाग गया था। मोटर साईकिल पर सवार सूरज पुत्र टीटू राम आयु 24 वर्ष निवासी गांव बोबरी बरोटीवाला पोस्ट ऑफिस डान्डा आंज तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर को चोटें लगी है।
जबकि सूरज की पत्नी मोनिका आयु 20 वर्ष की इस सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मृत्यु हो गई है। ट्रक नम्बर एसपी-17जी-4977 व इसके चालक को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। साथ ही ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने बाइक हादसे में महिला की मौत की पुष्टि की है।