नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– प्रदेश में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला मुख्यालय नाहन के पौड़ीवाला के नजदीक नेशनल हाईवे कालाअंब-पांवटा साहिब पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई । हादसे में कार सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ।
इस दौरान यहां से गुजर रहे भाजपा के प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल को जैसे ही सूचना मिली वह तुरंत मौके पर पहुंचे और कार सवार घायल को अपने वाहन में सवार कर नाहन के डॉ YS परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। डॉ राजीव बिंदल ने बताया कि वह अपनी गाड़ी में नाहन की तरफ आ रहे थे।
उन्होंने देखा कि नेशनल हाईवे पर पोड़ीवाला के नजदीक एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। कार में एक युवक विनोद घायल हुआ था, जिसे अन्य लोगों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में पहुंचाया गया है। अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है।