नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने ड्रग इंस्पेक्टर शीशन मित्तल के ठिकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नकदी और विदेशी करंसी बरामद की है। एसटीएफ ने 24 बैंक खातों में जमा 6.69 करोड़ रुपये सीज किए हैं। इस कार्रवाई से ड्रग महकमे में हड़कंप मचा है। वहीं पंजाब पुलिस हिमाचल के नारकोटिक्स ड्रग्स मैन्युफैक्चरर्स पर भी नजर बनाए हुए हैं।
विभागीय सूत्र बता रहे हैं कि कुछ ऐसे फार्मा उद्योग भी थे जिन्होंने ड्रग्स लाइसेंस सरेंडर किए थे मगर उनके द्वारा भी रात के अंधेरे में अवैध रूप से नारकोटिक्स ड्रग्स बनाई जा रही थी। पंजाब में नारकोटिक्स ड्रग्स की खपत को ज्यादा देखते हुए अवैध रूप से इनका निर्माण हुआ बताया जा रहा है। जिसके चलते जांच में हिमाचल से संबंध भी तलाशे जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि पंजाब में हुई इस कार्यवाही के बाद ड्रग इंस्पेक्टर के विभिन्न ठिकानों से 9.31 लाख रुपये नकद, 260 ग्राम सोना और 515 दिरहाम बरामद किए गए थे। मामले में जीरकपुर में 2 करोड़ रुपये के फ्लैट और डबवाली में 40 लाख रुपये के प्लॉट समेत कई संपत्तियों का पता चला था। पंजाब पुलिस ने बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर का जेल में बंद नशा तस्करों से लिंक है। नशा तस्करों के तार हिमाचल से भी जुड़े हो सकते हैं इसको लेकर भी जांच की जा रही है।
जांच में यह भी पता चला है कि वह ड्रग मनी से अपने रिश्तेदारों के नाम पर प्रॉपर्टी बना रहा था। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि आरोपी ड्रग तस्करों के साथ सिंथेटिक ड्रग रैकेट में शामिल था। उन्होंने बताया कि ये कार्रवाई ड्रग इंस्पेक्टर के 8 ठिकानों पर की गई है। जहां एसटीएफ ने रेड डालकर 24 खातों में जमा 6.69 करोड़ रूपये के साथ विदेशी करंसी और सोना भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही ऐसे तस्कर पुलिस के गिरफ्त में होंगे