पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- जिंदा सिरमौर की पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम ने बहराल के पास बाइक चालक से नशीले कैप्सूल बरामद किये है। आरोपी की पहचान कबीर खान पुत्र नजीर निवासी गांव भगवान पुर डा. पुरुवाला तह. पावंटा साहिब जिला सिरमौर के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस थाना पांवटा साहिब की टीम बहराल के पास नाकाबंदी पर तैनात थी। इस दौरान टीम ने एक बाइक (HP17E-1950) को जांच के लिए रुकवाया। बाइक चालक पुलिस को देखकर घबरा गया। जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 1680 नशीले कैप्सूल बरामद हुए।
लिहाजा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पावंटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है।