नाहन 14 अगस्त (एसपी जैरथ):- जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन के समीप गांव जंगलाभूड़ की सुनीता शर्मा ने अपने स्वर्गीय पति सुशील शर्मा की याद में सेवार्थ भाव से राजकीय माध्यमिक विद्यालय जंगलाभूड़ में एक कम्प्यूटर सेट और रंगीन प्रिंटर दान किया है।
इस पुनीत कार्य के लिए स्कूल की प्रिंसिपल प्रिया तोमर ने सुनीता शर्मा और उपस्थित पूर्व एसएमसी अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा का आभार प्रकट किया। सुनीता शर्मा का यह कदम सामाजिक सेवा की एक मिसाल है, जिससे स्कूल के बच्चों को शिक्षा में मदद मिलेगी।
उनकी इस पहल की सराहना करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि यह दान स्कूल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने सुनीता शर्मा के सेवार्थ भाव की प्रशंसा की और उनके इस कदम को समाज के लिए एक प्रेरणा बताया।