नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- नाहन के चंबा मैदान स्थित इनडोर शूटिंग रेंज में राज्य स्तरीय इंटर स्कूल शूटिंग प्रतियोगिता का आगाज हुआ है। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए 19 साल से कम आयु के विद्यार्थी 10 मीटर एयर राइफल और 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबलों में भाग ले रहे हैं।
यहां से चयनित होने वाले खिलाड़ी ऑल इंडिया इंटर स्कूल एवं नॉर्थ जॉन शूटिंग चैंपियनशिप के लिए आगे जाएंगे। मीडिया से रूबरू हुए राज्य राइफल संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि नाहन में आयोजित राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 150 खिलाड़ी भाग लेने पहुंचे हैं।
पहले दिन पाईग्रो स्कूल सबाथु, कसौली, शिमला व सिरमौर जिला के छात्र खिलाडिय़ों ने स्पर्धा भाग लेकर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 अगस्त तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि यहां इंटर स्कूल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन से प्रदेश भर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध हुआ है और आज का युवा खेलकूद में भी अपना भविष्य देख रहा है।