नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) :- आज सिरमौर जिला के गिरी पार क्षेत्र के भाट्ट ब्राह्मण कल्याण समिति की कार्यकारिणी की विशेष बैठक हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर परिसर में संपन्न हुई। पंजीकृत समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हीरापल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गिरी पार क्षेत्र का समस्त भाट्ट ब्राह्मण समुदाय जो ओबीसी वर्ग में शामिल है, वह अपने समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की हिमाचल उच्च न्यायालय मैं दायर याचिका का पुरजोर समर्थन करेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि 20 अगस्त को हिमाचल उच्च न्यायालय में हुई सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय द्वारा भाट ब्राह्मण कल्याण समिति से मांगे गए सभी दस्तावेजों को अपने वकील के माध्यम से न्यायालय में प्रस्तुत करेंगे ताकि इस समुदाय द्वारा 1/10 के अंतर्गत हाटी समुदाय, अनुसूचित जाति और ओबीसी के कुछ भ्रमित लोगों द्वारा दायर याचिका में पार्टी बनकर ब्राह्मण भट्ट ब्राह्मण कल्याण सभा के बैनर तले अपने समुदाय को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करवाने के लिए मुस्तादी से पैरवी करेंगे । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जब हाईकोर्ट से इस क्षेत्र के लोगों को अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल करने के मामले में लगाई गई रोक रोक हटेगी तो भाट ब्राह्मण कल्याण सभा हिमाचल सरकार से अपने वर्ग को अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के दोनों प्रमाण पत्र जारी करने का मामला हिमाचल सरकार के समक्ष उसी तर्ज पर रखेंगे जिस तर्ज पर किन्नौर के अनुसूचित जनजाति के लोगों को अनुसूचित जनजाति के साथ अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है। बैठक में इस बात पर विस्तृत चर्चा हुई कि ओबीसी वर्ग में किसी जाति को शामिल करना या किसी जाति को ओबीसी से बाहर करना अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का एकाधिकार है और यदि किसी दिन गिरी पार
Breakng
- डिजिटल पेमेंट के प्रति लोगों को किया जाए जागरूक – एल.आर.वर्मा
- हिमाचल में आपदाओं की संवेदनशीलता के दृष्टिगत स्कूलों की सुरक्षा हो सुनिश्चित
- पांवटा साहिब के माजरा में नशे के ओवरडोज से 24 वर्षीय युवक की मौत
- एक दिवसीय टैलेंट फिएस्टा 2025 में 09 कॉलेजों के 250 बच्चों ने लिया भाग
- हिमाचल में अफसरशाही पूरी तरह से बेलगाम – मेलाराम शर्मा।
- रानीताल, सुंदर बाग व ढाबों में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Monday, March 24