नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- गत दिवस हरिपुरधार स्थित मां भंगायणी मंदिर में हुई सिरमौर जिले की केंद्रीय भाट्ट ब्राह्मण कल्याण समिति की बैठक में हरिपुरधार इकाई का गठन किया गया और चंद्रसेन शर्मा को भाट ब्राह्मण कल्याण समिति की हरिपुरधार इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया गया । केंद्रीय समिति के सभी सदस्यों ने सर्व समिति से चंद्रसेन शर्मा को हरिपुरधार इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। केंद्रीय कार्यकारिणी ने चंद्रसेन शर्मा को अध्यक्ष मनोनीत करके उन्हें शीघ्र अपनी हरिपुरधार इकाई की कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार भी दिया और उन्हें शीघ्र अपनी कार्यकारिणी गठित करने का सुझाव भी दिया । बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया की भाट्ट ब्राह्मण कल्याण समिति की हरिपुरधार इकाई के गठन के बाद अब सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र की शिलाई, संगड़ाह , पांवटा, राजगढ़ और नौराधार इकाइयों का गठन होने के उपरांत अब सभी इकाइयों का गठन संपूर्ण हो चुका है । इस विशेष बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि गिरीपार क्षेत्र के समस्त भाट्ट ब्राह्मण हिमाचल उच्च न्यायालय में दायर उस याचिका में अपनी पूरी पैरवी करेंगे जिसमें कुछ लोगों द्वारा भाट्ट ब्राह्मणों के नाम का दुरुपयोग कर न्यायालय को भ्रमित करके स्वयं को अनुसूचित जनजाति में शामिल न होने की याचिका दायर की गई है । बैठक में बताया गया कि इस याचिका के विरोध में भाट ब्राह्मण कल्याण समिति की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा पहले ही पार्टी बनने की याचिका दायर की जा चुकी है । बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया की गिरीपार क्षेत्र के समस्त भाट्ट ब्राह्मण हिमाचल उच्च न्यायालय में अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका के द्वारा केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र भाट ब्राह्मणों को पहले ही घोषित किए गए अनुसूचित जनजाति वर्ग में शामिल होने के फैसले को लागू करने के लिए उच्च न्यायालय में पैरवी करेंगे ताकि इस पिछड़े क्षेत्र के भाट ब्राह्मणों को भी ओबीसी के साथ-साथ अनुसूचित जनजाति का लाभ दिलाया जा सके । चंद्रसेन शर्मा ने उन्हें भाट्ट ब्राह्मण कल्याण समिति की हरिपुरधार इकाई का अध्यक्ष बनाएं जाने के लिए केंद्रीय कार्यकारिणी का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह भाट ब्राह्मणों के कल्याण के लिए समस्त महल क्षेत्र में पूरी निष्ठा और सेवा भाव से कार्य करेंगे और अपने समुदाय के लोगों को गांव गांव जाकर जागरूक करेंगे।
Breakng
- सड़क सुरक्षा के प्रति लगाए जाएं जागरूकता शिविर -एल.आर.वर्मा
- संस्कृत महाविद्यालय से जमा दो की परीक्षा पास कर चुके पुलिस अभ्यर्थियों ने भर्ती परीक्षा पर उठाए सवाल
- जमीनी विवाद में घायल हुए व्यक्ति ने तोड़ा दम
- जिला परियोजना अधिकारी रीता गुप्ता द्वारा दो दिवसीय थैरेपीयूटिक कैंप का समापन
- पुरुष वर्ग की शारीरिक परीक्षा में 242 सफल, 698 हुए फेल हो
- 4.720 किलोग्राम चरस समेत करंसी पकड़ी,आरोपी गिरफतार
Tuesday, February 18