नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ): पूरे हिंदुस्तान में आज से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है और सबसे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह जैसे वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता फॉर्म भरे और भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की । यह जानकारी देते हुए सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा, भाजपा जिला मिडिया सहप्रभारी प्रताप सिंह रावत और जिला भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष रणबीर ठाकुर ने बताया कि भाजपा के संविधान के मुताबिक 31 अगस्त को विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी के प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता की समाप्त समाप्त हो गई है और इसलिए पूरे देश में नए सिरे से भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया गया है । भाजपा नेताओं ने बताया कि इसी कड़ी में दो सितंबर को प्रदेश स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू होगा जबकि 3 सितंबर को जिला स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया जाएगा और 4 से 25 सितम्बर तक प्रत्येक बूथ में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । इस सदस्यता अभियान के दौरान पूरे हिमाचल प्रदेश में 16 लाख से अधिक लोग भारतीय जनता पार्टी के सदस्य पुनः बनेंगे और सिरमौर जिला में भी लगभग डेढ़ लाख लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होने कहा कि इसी कड़ी में रेणुका चुनाव क्षेत्र में भी 25000 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । भाजपा नेताओं ने सभी बूथ अध्यक्षों, बूथ पालकों और पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे अपने-अपने बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बनाएं और भारतीय जनता पार्टी को फिर से विश्व की लोग सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बनाने में अपना सक्रिय सहयोग दें।
Breakng
- उपायुक्त कार्यालय के बचन भवन में होगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
- बेड़ेवाला गांव में नशे के कारोबार से परेशान महिलाओं ने प्रशासन से सख्त कदम की मांग
- सिरमौर की दो पंचायत ने मोटरसाइकिल , स्कूटर और स्कूटी पर की रेत बजरी और सीमेंट की ढुलाई
- वक्फ बोर्ड की शक्तियों में अमूल-चूल परिवर्तन कांग्रेस पार्टी द्वारा वोटों के लालच में किया : बिंदल
- बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना के तहत छात्राओं को दिया जा रहा आत्म रक्षा का प्रशिक्षण
- पावंटा साहिब के यमुना मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा आयोजित
Saturday, January 25