नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- नाहन-रेणुकाजी एमडीआर सड़क मार्ग पर क्रेंची मोड़ पर निजी बस व ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बस सवार करीब 6 यात्री घायल हुए है।दोनों वाहनों की तेज रफ्तार ओर तंग मोड़ हादसे का कारण साबित हुआ है।
यहां बस व ट्रक की जोरदार टक्कर में बस सवार यात्रियों में अफ़रा तफरी मच गई और देखते ही देखते मार्ग पर भी यातायात प्रभावित हो गया। घायल यात्रियों को यहां से अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया है दूसरी और आमने-सामने जोरदार टक्कर में बस व ट्रक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं।