नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में अभिभावक शिक्षक संघ की आमसभा आयोजित की गई। इस सभा में सत्र 2024-25 हेतू पीटीए कार्यकारिणी का गठन किया गया।
प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित इस आमसभा में महाविद्यालय के विधार्थियों के हितों संबंधित कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विधार्थियों की समस्याओं और उनके समाधान पर विशेष ध्यान दिया गया।
इस नवीन कार्यकारिणी में कमला चौहान को अध्यक्ष, डॉ गोपाल भारद्वाज को सचिव, महबूब अली को उपाध्यक्ष, शमिना को संयुक्त सचिव, निशा को कोषाध्यक्ष, कुंदन सिंह को मुख्य सलाहकार और प्रो मनोज, डॉ सरिता कुमारी, डॉ प्रवेश, टिविंकल तथा सरोज बाला को सदस्यों के रूप में चुना गया।
इस आमसभा में सर्वसम्मति से इस सत्र के आगामी गतिविधियों की रुपरेखा तैयार की गई। प्राचार्य डॉ प्रेमराज भारद्वाज ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और विधार्थियों के हितों के लिए काम करने का आह्वान किया।