नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- संस्था नाहन के द्वारा तृत्य सिरमौर उत्सव 2024 का आयोजन नाहन चौगान मैदान में 13 सितंबर 2024 से 22 सितंबर 2024 तक होने जा रहा है। सांस्कृतिक संध्या 18 से 21 तक 4 दिन की रहेगी ।पिछले आयोजन की सफलता को देखते हुए इस साल का आयोजन और भी भव्य करवाया जा रहा हैं। जिसमे हर साल की तरह इस साल भी नृत्य (dance ) , संगीत , मॉडलिंग , बेबी शो , बॉडी बिल्डिंग जैसी प्रतियोगिता होगी । प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7,8,9 सितंबर को चौगान मैदान के पास ट्रेंड्स मॉल की बिल्डिंग के ग्राउंड फ़्लोर में ऑडिशन होगा । स्टेपको उत्सव 2024 में सिरमौर के कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मोका दिया जाएगा। जिससे की उनका मनोबल बढ़ेगा और हमारी लोक संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा । स्टेपको सिरमौर उत्सव 2024 का मुख्य आकर्षण डांस, सिंगिंग, मॉडलिंग, बेबी शो और बॉडी बिल्डिंग के साथ साथ स्टार नाईट में हिमाचली लोक गायक ए सी भारद्वाज रहेगे । ए सी भारद्वाज की स्टार नाईट 21 सितंबर को रहेगी । इस कार्यक्रम को सफल बनाने और लोगों तक इस कार्यक्रम की सूचना को लोक जन तक पहुँचाने के लिए हमारी मीडिया की हमेशा से अहम भूमिका रही है । और हमारी मीडिया ने हमारे हर कार्यक्रम को लोगो तक पहुँचने में हमारा सहयोग किया है ।स्टेपको सिरमौर फेस्टिवल 2024 को लोगो तक पहुँचाने के लिये हम 2 /09/ 2024 को प्रेस मीटिंग का आयोजन मीडिया ऑफिस में 2 बजे किया गया है । हम सभी मीडिया पत्रकारों से निवेदन करते है कि आप सभी वहाँ पर पहुँचे ।
Breakng
- राष्ट्रीय उच्च मार्ग 707 का 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण-उपायुक्त
- ग्राम पंचायत प्रधानों द्वारा लाखों का गमन : मेलाराम शर्मा
- दिल्ली विजय पर हरिपुरधार भाजपा ने निकाली रैली
- बाला सुंदरी चैत्र नवरात्र मेला 30 मार्च से 12 अप्रैल, 2025 तक होगा आयोजित- सुमित खिम्टा
- विधानसभा उपाध्यक्ष ने सिविल हॉस्पिटल ददाहु में एक्स-रे प्लांट का किया लोकार्पण
- सिरमौर की 2,400 बीघा जमीन पर लहलहाएगी अमरूद की खेती
Tuesday, February 11