नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– सिरमौर जिले का मुख्यालय, डेंगू के बढ़ते मामलों से जूझ रहा है। स्थानीय निवासी नाथुराम चौहान ने कहा, “नाहन शहर डेंगू का हॉटस्पॉट बन गया है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन इस मुद्दे पर गंभीर नहीं हैं और मामलों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “नाहन शहर के प्रत्येक गली मोहल्ले में डेंगू के रोगी हैं और अस्पतालों में पर्याप्त सुविधाएं नहीं हैं। उद्योग मंत्री के निर्देशों के बाद भी शहर में फॉगिंग नहीं हुई और अस्पतालों में अलग से काउंटर स्थापित नहीं किए गए हैं।”
साधना ने भी इस मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की, “लोग दर-दर भटकते हुए इलाज करवाने को मजबूर हैं। अस्पतालों में घण्टों पर्ची बनाने के लिए रोगी लाइनों में लगे हैं। अलग से काउंटर स्थापित नहीं हुए हैं।”
नाथुराम चौहान ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा, “हमने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे इस मुद्दे पर गंभीर नहीं हुए तो हम आंदोलन करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे।”