पांवटा साहिब (हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर का गिरिपार इलाका आज भी अपनी पारंपरिक सांस्कृतिक धरोहरों को संजोये हुए है। यह बात शिलाई विकासखंड की ग्राम पंचायत कोटा पाब के क्याणा में आयोजित पंचमी पर्व के अवसर पर जिला कांग्रेस महासचिव महेश कोहली ने कही। महेश कोहली ने कहा कि जिला सिरमौर का गिरिपार का इलाका अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए पहचाना जाता है।
उन्होंने क्षेत्र की युवाओं से आवाहन किया कि वह अपनी पारंपरिक समृद्ध संस्कृति को संजो कर रखें। मेले और त्योहार हमारी पहाड़ी संस्कृति के परिचायक है। महेश कोहली ने कहा कि जिला सिरमौर के गिरिपार इलाके में पंचमी पर कई आयोजन किए जाते हैं। उन्होंने बताया की शिलाई विकास खंड की कोटा पाब पंचायत के क्याणा में आयोजित पंचमी पर्व के अवसर पर जो समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की एक झलक मिली वह वास्तव में ही काबिले तारीफ है।
महेश कोहली ने बताया कि किसी भी क्षेत्र और प्रदेश की समृद्धि का अंदाजा उसकी सांस्कृतिक धरोहरों से लगाया जा सकता है। जिसके लिए जिला सिरमौर का गिरिपार का इलाका प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि आज भी जिला सिरमौर के गिरिपार के इलाके में ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक मेले और त्योहार आयोजित किए जाते हैं।
जबकि यदि शहरी इलाकों की बात करते हैं तो शहरी क्षेत्र में यह परंपरा कहीं भी नजर नहीं आती। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह भले ही आज विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं , लेकिन अपनी समृद्ध संस्कृति को वह ना भूले। उन्होंने कहा कि किसी अन्य क्षेत्र और प्रदेश की संस्कृति की जानकारी रखना अच्छी बात है , लेकिन अपनी संस्कृति को भूलना सही नहीं है। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस मौके पर क्षेत्र के कई कर्मण्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।