पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):-अंडर -14 और अंडर 19 बॉयज एंड गर्ल्स टूर्नामेंट मे 25 ट्रॉफी स्कूल को दिलवाने वाले शारीरिक शिक्षक को शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास मे एसएमसी द्वारा रखे गए एक विशेष सम्मान समारोह में फूल मालायों व गिफ्ट मोवेंटो व हार डाल कर सम्मानित किया। आठ सितंबर को संपन्न हुई ओपन रगबी रुड़की स्कूल के खिलाड़ी छात्राओं ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया वह 50000 की राशि अपने नाम कीओर साथ ही संपन्न हुई।
अंडर 14 गर्ल्स जिला टूर्नामेंट मैं स्कूल की छात्राओं ने हैंडबॉल और योग में विजेता व उपविजेता जूडो रेसलिंग बॉक्सिंग 18 मॉडल व ब्लॉक लेवल लड़के और लड़कियों वर्ग में और राउंड बेस्ट का खिताब भी अपने नाम किया। एसएमसी प्रधान मान सिंह ने बताया हमें गर्व है कि ऐसे शिक्षक का हमारे स्कूल को मिले हैं। यह सम्मान उनके लिए बहुत कम है पिछले तीन वर्षों से उन्होंने स्कूल में खेल के क्षेत्र व स्कूल के हर क्षेत्र में अपना भरपूर योगदान दिया है।
पिछले 3 वर्षों से 100 के करीब छात्र,छात्राएं राज्य स्तर पर अपना लोहा मनवा चुकी है। अंडर 19 मेडल राज्य स्तर पर खिलाड़ियों ने स्कूल के लिए प्राप्त किये है व 11 प्लेयर नेशनल लेवल पर स्कूल का नाम रोशन कर चुके हैं।इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी को विशेष सम्मान दिया गया। इस सम्मान समारोह में एमसी के सभी सदस्य ने भाग लिया।
इस उपलक्ष पर स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सभी सदस्य गण राजकुमार , बीना देवी , पवन , सोमी देवी , कश्मीरो देवी , सुमन , विद्या देवी , हेमराज , धर्मपाल , मुल्क राज , स्कूल स्टाफ में रघुवीर चौहान , शशि बाला , बस्ती राम सिंगटा , मोहनलाल , राकेश कुमार , ओम प्रकाश , अदृश्य अहमद , प्राइमरी स्टाफ वह सभी खिलाड़ी बच्चे उपस्थित थे।