नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. राज कुमार ने सिरमौर जिला के किसान उत्पादक संगठनों से सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि संबधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषि उत्पादक संगठन का पंजीकरण व संगठनों से बीज, खाद व कीटनाशक का लाइसेंस बनाने की अपील की है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग में लाइसेंस के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए विकासखंड में कृषि विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ अथवा कृषि उपनिदेशक के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कृशि उत्पादक संगठन (एफपीओ) सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जोकि छोटे किसानों को तकनीकी सेवाओं से लेकर विपणन तक खेती संबधी सभी पहलुओं को कवर करने वाली सेवाएं प्रदान करती है।
उन्होंने बताया कि जिला में 13 एफपीओ पंजीकृत है, जिसमें नाबार्ड द्वारा एक, एनसीडीसी द्वारा एक, एसएफएसी द्वारा सात व एनआरएलएम द्वारा चार संगठन पंजीकृत किए गए है।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Friday, July 4