नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज)(एसपी जैरथ) नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत विक्रम बाग के गांव मंडेरवा के लोग भारी बरसात के बाद जान जोखीम में डाल मारकंडा नदी पार करने को मजबूर है। इन दिनों मारकंडा नदी उफान पर है। यहां निर्माणधिन पुल अधर में लटका है। गांव मंडेरवा के लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से काटा है।
ऐसे में आज प्रातः काल जब स्कूली बच्चों को स्कूल भेजने की बात आई तो अभिभावकों ने जान जोखिम में डाल बच्चों को पीठ पर उठाकर उफान पर।मारकंडा नदी को।पार किया। स्थानीय लोगों का मारकंडा नदी को पार करते हुए वीडियो भी सामने आई है जो प्रदेश सरकार समेत जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है।
तस्वीरों में आप साफ देखिए किस प्रकार जान जोखिम में डालकर बच्चों को।अभिभावक नदी पार करवा रहा है। आपको बता दें उक्त पुल का निर्माण पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुआ था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है और गांव मंडेरवा के लोग आज भी जान जोखिम में डालकर मारकंडा नदी को पार करने को मजबूर है।