नाहन, ( हिमाचल वार्ता न्यूज) बाल विकास परियोजना संगडाह के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक पद तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं के पांच पद भरे जाने है जिसके लिए संबधित आंगनवाडी क्षेत्र की इच्छुक महिला उम्मीदवार को अपना आवेदन 5 अक्तूबर, 2024 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी संगडाह के कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी संगडाह ने देते हुए बताया कि आंगनवाडी केंद्र बडोन-1 में आंगनवाडी कार्यकर्ता का एक पद तथा आंगनवाडी केंद्र क्यारटा पिपलटी, खालाक्यार, खूड, बांदल व रेडली में एक-एक पद आंगनवाडी सहायिका का भरा जाना है। इन पदों के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष तथा शैक्षणिक योग्यता कम से कम 12 वीं पास होनी चाहिए।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 16 अक्तूबर, 2024 को उपमंडलाधिकारी संगडाह के कार्यालय में प्रातः 10 बजे आयोजित किए जाएंगे। अभ्यार्थी को साक्षात्कार के दिन संबधित प्रमाण पत्रों की मूल प्रति के साथ व्यक्ति गत रूप से उपस्थित होना होगा।
Breakng
- सहायक लोक संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह हुए सेवानिवृत
- विकास खंड पांवटा, राजगढ और नाहन की ग्राम पंचायतों में खोली जाएगी 07 नई उचित मूल्य की दुकानें- नरेंद्र कुमार धीमान
- नशा मुक्त एप डाउनलोड कर पुलिस को दे नशे की जानकारी-एडीएम
- जंगली हाथी नाहन के समीप विक्रमबाग तक पहुंचे
- रंगोली में स्नेह पब्लिक स्कूल कालाअंब के छात्रों का हुनर
- फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 29 अक्तूबर से 01 जनवरी, 2025 तक-एडीएम
Thursday, October 31