नाहन (हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मतदान केंद्रों के युक्तिकरण सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सिरमौर जिला के नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई तथा श्री रेणुका जी इत्यादि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले कुछ मतदान केंद्रों को अलग करने तथा नया मतदान केंद्र बनाएं जाने के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए।
बैठक के दौरान, 56-नाहन विधानसभा क्षेत्र के 56/30-जाबल का बाग मतदान केंद्र के अंतर्गत आने वाले गदपेला अनुभाग के मतदाताओं के लिए नए मतदान केंद्र की मांग की गई, क्योंकि उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए तीन किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस समस्या के समाधान के लिए गदपेला अनुभाग को 56/60 मतदान केंद्र में समायोजित करने का प्रस्ताव रखा गया।
इसी प्रकार 57-श्री रेणुका जी (अ.जा.) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के 23-मैथली के बूथ संख्या 23-मैथली के तहत राजस्व ग्राम निहोग के मतदाताओं को मतदान के लिए चार किलोमीटर का रास्ता तय करना पड़ता था। इस लिए इस गांव के मतदाताओं की सुविधा के लिए 18-(क) राजकीय प्राथमिक पाठशाला निहोग में नया मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया।
इसी निर्वाचन क्षेत्र के अर्न्तगत 78-जामू के तहत राजस्व ग्राम हयुनाड के मतदाताओं को मतदान के लिए चार किलोमीटर आना पड़ता था को भी 78-(क) राजकीय प्राथमिक पाठशाला हयुनाड में नया मतदान केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा गया। इसी प्रकार 81-बडोन में बूथ संख्या 81-बडोन के अंतर्गत आने वाले राजस्व गांव धार टारन (ब्लॉक न. 34) के मतदाताओं की सुविधा के लिए 81-(क) राजकीय प्राथमिक पाठशाला चुलडीया धार में नया मतदान खोलने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ।