नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- महिला एवं बाल विकास विभाग और ज़िला बाल संरक्षण ईकाई ज़िला सिरमौर के संयुक्त तत्वावधान से ग्राम पंचायन संगडाह में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में लोकपाल जिला सिरमौर से जगदेव सिंह रेटका ने मुख्य अतिथि शिरकत की l
एक दिवसीय जागरूकता शिविर का मुख्य उद्देश्य उपस्थित पंचायत की महिलाओ, आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को बच्चों के प्रति सरकार के द्वारा बनाए गए बाल अधिकारो से व सरकार के द्वारा अनाथ और अर्ध अनाथ बच्चों के लिए चलाई जा रही विभागीय योजनाओं से जागरूक करवाना था l
कार्यक्रम की शुरुआत ICDS सुपरवाइजर रक्षा कमल के द्वारा की गई। उन्होंने इस एक दिवसीय जागरूकता शिविर में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारीयों व कर्मचारियों का स्वागत किया l रक्षा कमल ने पोषण आहार पर महिलाओं को जानकारी दी व अपने बच्चों और परिवार जनों को हरी साग सब्जियों और फलों का अधिक से अधिक सेवन करने की हिदायत भी दी। l