कुल्लू ( हिमाचल वार्ता न्यूज)सिविल पेंशनर्स एंड सोशल, वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू ने शास्त्रीनगर से उपायुक्त कार्यालय कुल्लू तक रोष रैली निकाली। उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजा। इस मौके धरने-प्रदर्शन में बंजार के प्रधान प्रीतम शर्मा, भुंतर के एसके कतना, कुल्लू के प्रधान जय बिहारी लाल भारद्वाज, नग्गर के ओम प्रकाश शास्त्री, बीर सिंह बोध, गिरधारी लाल डोगरा, राम लाल शर्मा, आरपी शर्मा, मेहर चंद ठाकुर, गुरजीत सिंह, खुशाल नेगी, योग राज शर्मा, रामदेव ठाकुर, रामनाथ प्रधान लाहुल-स्पीति, रसेस राम ठाकुर सहित काफी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित रहे।
ये हैं पेंशनरों की प्रमुख मांगें, आंदोलन की चेतावनी
सिविल पेंशनर्स एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कुल्लू के जिलाध्यक्ष सेसराम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2016 से छठे वेतन आयोग के संशोधित एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। जनवरी 2016 से लेकर दिसंबर 2021 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अभी तक पेंशन के पूरे लाभ नहीं मिले हैं। डीए एरियर का भुगतान तो दूर मेडिकल बिल भी काफी समय से लंबित पड़े हैं। सरकार से जेसीसी की बैठक शीघ्र बुलाने की मांग की है। 01-01-2016के बाद सेवानिवृत्त पेंशन भोगियों के बकाए का भुगतान शीघ्र करने और पेंशनरों के लंबे समय से लंबित चिकित्सा बिलों के भुगतान के लिए बजट उपलब्ध करवाने, लंबे समय से लंबित 12 प्रतिशत महंगाई राहत किस्तों सहित छठे वेतन आयोग की बकाया राशि का एक मुश्त भुगतान करने की गुहार लगाई है।