नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- गत दिवस जिला सिरमौर में हुई मूसलधार बारिश ने भारी तबाही मचाई. इस बारिश से न केवल जानी नुकसान हुआ, बल्कि निजी और सार्वजनिक संपत्ति को भी करोड़ों रुपये की चपत लगी है. सबसे ज्यादा आर्थिक नुकसान लोक निर्माण विभाग को हुआ है।
प्रशासन की ओर से जारी आकलन में पिछले 24 घंटे में 10,78,50,000 रुपये का नुकसान आंका गया है। इसमें लोक निर्माण विभाग की सड़कें, पुल और डंगे आदि क्षतिग्रस्त होने से 10,75,00,000 रुपये की क्षति हुई है. इसके साथ साथ 70 साल के एक बुजुर्ग की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, छह मवेशी भी मौत के मुंह में समा गए। इसमें पांच गाय और एक भैंस शामिल है. इस नुकसान से पशुपालकों को 1,80,000 रुपये की चपत लगी।
इसके अलावा एक गोशाला भी ढह गई. साथ ही निजी संपत्ति को भी डेढ़ लाख रुपये का नुकसान पहुंचा हैबता दें। कि गत बुधवार रात हुई चंद घंटों की मूसलधार बारिश जिला में करोड़ों रुपये की संपत्ति बहा ले गई। उपमंडल पांवटा साहिब में बारिश ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई. इस इलाके में फसलों को भी बारिश ने तहस-नहस कर दिया।
गौरतलब हो कि सिरमौर में पिछले कल हुए नुकसान को मिलाकर अबतक (बीते तीन माह के भीतर) विभिन्न विभागों को कुल 1,03,41,22,136 का नुकसान हो चुका है। इस दौरान 26 लोग काल का ग्रास बने, जबकि 36 मवेशी भी मौत के मुंह में समा गए।