नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– जिला सिरमौर के स्वास्थ्य केंद्रों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आउटसोर्स आधार पर विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार 6 अक्टूबर को नाहन में आयोजित किए जाएंगे।
मेसर्ज एन.सी.ई.एस. कंपनी मैहली शिमला के प्रबंधक संचालन आकाश मेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ नर्स, ओटीए, सीएचओ, फार्मासिस्ट, एसटीएस, टीवीएचवी महामारी विशेषज्ञ डी.पी.सी., परामर्शदाता पदों के लिए 6 अक्टूबर को प्रातः11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक डॉ वाईएस परमार मेडकिल कालेज अस्पताल के नजदीक पायल होटल में साक्षात्कार प्रक्रिया आयोजित की जाएगी।
इन श्रेणियां से संबंधित पात्र अभ्यर्थी अपने सारे दस्तावेज लेकर इन पदों के लिए साक्षात्कार कर सकते हैं ।