नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– सिरमौर जिला के गिरी पार क्षेत्र में संगड़ाह विकासखंड के गांव अरट निवासी लायक राम शर्मा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। 62 वर्षीय लायक राम शर्मा अपनी बकरियां चराने के लिए जंगल गये थे जहां उसकी एक छोटी बकरी पर तेंदुए ने हमला कर दिया परंतु लायक राम शर्मा ने तेंदूए से अपनी बकरी को छुड़ा लिया परंतु तब तक बकरी ने दम तोड़ दिया। इसी जद्दोजहद में लाइक राम शर्मा का रास्ते में ही हृदय गति रुकने से निधन हो गया । हृदय गति रुकने के बाद यद्यपि ग्रामीण उन्हें संगड़ाह हॉस्पिटल ले गए परंतु वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लाइक राम शर्मा पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मेला राम शर्मा के चाचा के सुपुत्र थे और राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोली बाग में शिक्षक के पद पर कार्यरत कंठीराम शर्मा के बड़े भाई थे। लाइक राम शर्मा अपने पीछे दो पत्नियों श्रीमती भागो देवी और श्रीमती कुबजा देवी सहित दो पुत्र कार्तिक शर्मा और संजय शर्मा और तीन पुत्रिया प्रियंका , नीलम और नीरज को छोड़ गए हैं । लाइक राम शर्मा का इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला में हृदय रोग का इलाज चल रहा था जहाँ उन्हें एक स्टंट भी डाला था । अरट गांव में श्रीगूल मंदिर के मुख्य पुजारी होने के नाते लायक राम शर्मा के निधन से अरट गांव सहित पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
Breakng
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
- मेघा जागरूकता शिविर आगामी आदेशों तक स्थगित-श्रम कल्याण अधिकारी
- कर्मचारी से मारपीट पर भाजपा ने मंत्री अनिरुद्ध सिंह को बर्खास्त करने की करी मांग
- उपायुक्त ने बरसात में अप्रिय घटनाओं से बचाव के लिए जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश
- अढाई साल में सरकार ने लिया 33 हजार करोड़ का कर्ज , अब फिर से 1200 करोड़ का ऋण लेने जा रही सरकार : सुरेश कश्यप
- सिरमौर पुलिस ने ट्रक-डम्परों पर कसा शिकंजा , 19 वाहनों के किये चालान
Wednesday, July 2