नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):- नाहन जमटा निवासी नीलम शर्मा दो बहनो के साथ चुडधार यात्रा पर आई थी। जहां उनकी काफ़ी तबियत बिगड गई, नीलम पहले से ही बीमार थी पर उनके मन मे चुडधार पहुँचने की इच्छा जागी व बडी मुश्किल से चुडधार के लिए निकली।
चुडधार पहुंचने पर नीलम शर्मा की तबियत अचानक ज्यादा बिगड़ गई। जिस पर चुडधार मे कार्यरत पुलिस के जवान अखिल कुमार द्वारा सेवा समिति के कर्मचारी रोशन लाल शर्मा, सोहन सिंह ठाकुर व पंकज द्वारा नीलम को एक सीढ़ी की सहायता से 7 किलो मीटर उठाकर पीड़ित नीलम उपरोक्त को सराह के मनडवा लानी तक पहुंचाया गया।