Close Menu
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Breakng
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    • बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल‌ जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
    • कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
    • सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
    • प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार कृषि मंत्री ने की राजगढ़ में आयोजित किसान मेले की अध्यक्षता
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Himachal Varta
    • होम पेज
    • हिमाचल प्रदेश
      • शिमला
      • सिरमौर
      • ऊना
      • चंबा
      • लाहौल स्पीति
      • बिलासपुर
      • मंडी
      • सोलन
      • कुल्लू
      • हमीरपुर
      • किन्नोर
      • कांगड़ा
    • खेल
    • स्वास्थ्य
    • चण्डीगढ़
    • क्राइम
    • दुर्घटनाएं
    • पंजाब
    • आस्था
    • देश
    • हरियाणा
    • राजनैतिक
    Friday, May 9
    Himachal Varta
    Home»हिमाचल प्रदेश»सिरमौर»भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सिरमौर में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया
    सिरमौर

    भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सिरमौर में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया

    By Himachal VartaOctober 5, 2024
    Facebook WhatsApp

    नहान सिरमौर /सोलन/शिमला,   ( हिमाचल वार्ता न्यूज)  (संजय सिंह)भारतीय जनता पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में नवनिर्मित भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया और भाजपा कार्यालय देहरा की पट्टिका का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, विधायक रीना कश्यप, सुरेश कश्यप, सुखराम चौधरी  सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
    नड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद पहली बार हिमाचल प्रदेश और नाहन आया हूं। मैं हिमाचल की चारों लोक सभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यावाद देता हूं। हिमाचल की जनता के आशीर्वाद से 60 सालों के बाद कोई प्रधानमंत्री लगातार तीसरे बार प्रधानमंत्री बने हैं तो वह आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में कहा था कि पार्टी को अपने पांवों पर खड़ा करना है और आत्मनिर्भर है। भाजपा का जिला कार्यालय भी पार्टी को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। इसलिए उनके मार्गदर्शन में हर जिले में भाजपा कार्यालय बन रहा है। आज सिरमौर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन हुआ है, जिसका नम्बर 563 वां है। अर्थात सिरमौर को लेकर देश में 563 भाजपा जिला कार्यालयों का निर्माण हो चुका है।
    राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने वे दिन भी देखे हैं जब किराए के मकान में भाजपा कार्यालय चलता था। कभी भाजपा समर्थक से उनके दुकान के उपर की जगह लेकर कार्यालय चलाया करते थे। वहां कार्यक्रम करने के लिए व्यापार मंडल की दरी लाते और कार्यक्रम करते थे। फिर उस दरी को समेट कर व्यापार मंडल को वापिस पहुंचा देते थे। इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं से मैं कहना चाहता हूँ कि कि जब उजाले का अनांद लेना है तो अंधेरों को याद करना चाहिए। अमावस्या को याद रखोगे तो पूर्णमासी का आनंद लोगे। अगर बीते दिनों को याद रखोगे तो आज का दिन सुखमय होगा। सिरमौर के भाजपा कार्यालय समेत देश के हर जिला कार्यालय में आधुनिक सुविधा उपलब्ध है। भारतीय जनता पार्टी कार्य करने के स्थान को कार्यालय कहती है आफिस नहीं कहती है, क्योंकि ऑफिस दस बजे खुलता है और पांच बजे बंद हो जाता है। कार्यालय चौबीसों घंटे और 365 दिन चलता है। पार्टी का कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के संस्कार केंद्र है।
    नड्डा ने अपने युवा दिनों की याद करते हुए कहा कि जब मैं पहले यहां आता था, तब हमारे मित्र और भाजपा कार्यकर्ता दुकानों से चंदा लेकर शिमला जाने के लिए बस का टिकट कटाकर मुझे देते थे। ऐसी परिस्थितियों से हमलोग आगे बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं युवा था तब लोग मुझसे पूछते थे कि भाजपा क्या है? मैं उनसे कहता था कि भाजपा कार्यालय आ जाओ। लोग कहते थे कि कार्यालय आकर क्या होगा? जब वह कार्यालय आता था तो पार्टी की पुस्तक और दीवारों पर टंगी फोटो देखता था। और फोटो देखकर वह पूछता था कि ये कौन, वो कौन है? फिर उनके बारे में मैं उसे बताता था कि ये पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी हैं, यह डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हैं, जो धारा 370 हटाने के लिए शहीद हुए। कार्यालय में अपने मित्र को धीरे-धीरे पार्टी के विचारधारा बताता था। एक समय जो व्यक्ति अनजार बनकर कार्यालय आता था, वह पार्टी का पक्का कार्यकर्ता बनकर निकलता था। इसलिए कहता हूं कि भाजपा कार्यालय संस्कार केंद्र है और संस्कारों का केंद्र है। मुझे पूरी उम्मीद है कि भाजपा कार्यकर्ता कार्यालय को संस्कार केंद्र के रूप में इस्तेमाल करेंगे।

    माननीय राष्टीय अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मूलमंत्र दिया है कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। अर्थात हमसे कोई नहीं छूटे, सबको साथ लेकर चले और देश का विकास करें। ये संकल्प को लेकर भाजपा कार्यालय का उपयोग करें। पार्टी को लेकर आगे बढ़ने के लिए पांच महत्वपूर्ण कारक होते हैं, कार्यालय, कोष, कार्यकर्ता, कार्यकारिणी और कार्यक्रम। भाजपा के पास सिरमौर में कोष, कार्यकर्ता, कार्यकारिणी, कार्यक्रम और आज कार्यालय भी हो गया। भारतीय जनता पार्टी वैचारिक पार्टी है, जो सिर्फ सत्ता हासिल करने के लिए पार्टी नहीं है। विचारों के लिए भाजपा की पांच-पांच पीढ़ियां खप गयी, तब आज भाजपा का भव्य स्वरूप खड़ा है। भाजपा के बहुत सारे कार्यकर्ता अपना प्रधानमंत्री देखे बिना ही चले गए। उसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री के रूप में देखा। हमलोग खुशनसीब हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का तीसरा टर्म देख रहे हैं।

    नड्डा ने कहा कि भाजपा एक वैचारिक पार्टी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी आजादी के लड़ाई के लिए आई थी लेकिन सत्ता लोलुपता में कांग्रेस पार्टी यथावत चलती रही। कांग्रेस पार्टी की राजनीति यात्रा सत्ता के लिए लेफ्ट-टू-राइट और राइट-टू-लेफ्ट चलती रही। आजकल राहुल गांधी अर्बन नक्सल की भाषा से लेकर देश को तोड़ने वाली भाषा बोलने लगे हैं। कांग्रेस कोई वैचारिक प्रतिष्ठान नहीं है। भारतीय जनसंघ ने 1952 में कहा कि एक देश में दो निषान, दो विधान और दो प्रधान नहीं रहेगा। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने धारा 370 हटाने के लिए अपना बलिदान दे दिया। हमलोग लड़ते रहे, कभी एकता यात्रा निकाली तो कभी तिरंगा यात्रा निकाली। श्री मुरली मनोहर जोशी जी के नेतृत्व में आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी और हमलोगों ने 26 जनवरी 1992 को लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। उस वक्त आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि वह दिन दूर नहीं जब हमलोग धारा 370 हटाएंगे। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की रणनीति ने 6 अगस्त 2019 को धारा-370 और 35A को धाराशायी कर दिया।

    माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने तुष्टिकरण और वोटबैंक की राजनीति के लिए कानून बदल दिया था, लेकिन तीन तलाक को नहीं हटा सके। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आजादी दिलानी है और तीन तलाक को समाप्त कर मुस्लिम बहनों को आजाद कर दिया। खास बात यह है कि तीन तलाक की प्रथा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश, सीरिया, ईरान, इंडोनेषिया में नहीं है। लेकिन भारत के तथाकथित सेक्युलर तीन तलाक का झंडा लेकर चल रहे थे। पालमपुर अधिवेशन में भाजपा ने श्रीरामजन्मभूमि पर मंदिर बनाने का प्रस्ताव पारित किया था। विरोधी बोलते थे कि राम लला आएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर बनाया।

    Follow on Google News Follow on Facebook
    Share. Facebook Twitter Email WhatsApp


    Demo

    Recent
    • उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षता
    • डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में रेस प्रतियोगिता का आयोजन
    • बिजली उपभोक्ता तुरंत बिल‌ जमा कराए नहीं तो कनेक्शन कटे गा
    • कांग्रेस शासन में नाहन क्षेत्र विकास के सबसे निचले पायदान पर पहुंचा-डा.बिन्दल
    • सीसीटीएनएस में पहली रैंकिंग के बाद कप्तान के हाथों सम्मानित हुए जवान
    Recent Comments
    • Sandeep Sharma on केन्द्र ने हिमालयी राज्यों को पुनः 90ः10 अनुपात में धन उपलब्ध करवाने की मांग को स्वीकार किया
    • Sajan Aggarwal on ददाहू मैं बिजली आपूर्ति में घोर अन्याय
    © 2025 Himachal Varta. Developed by DasKreative.

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.