नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- अक्टूबर माह से शुरू हुआ त्योहारों का सीजन बजारो की रौनक को चार चांद लग रही है न केवल मिट्टी से बने प।त्र बल्कि बर्तनों की दुकान से लेकर तमाम सोने चांदी की दुकानें सज कर ग्राहकों का इंतजार में पलके बिछाई बैठी है। इस बार बड़ी बात तो यह है कि जहां पहले कोविड व अन्य बीमारियों महामारियों को लेकर त्योहार सीजन काफी मदीय रहे। तो यही इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद जताई जा रही है।
उम्मीद जताई जा रही है कि अकेले जिला सिरमौर से करीब 10 करोड़ से अधिक का बिजनेस होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। बता दे की दशहरा से लेकर धनतेरस तक हिंदू समाज में नए बर्तन व नए सामान खरीदने की परंपरा रहती है साथ ही दिवाली मुख्य पर्व भी अन्य व्यापारियों सहित मिठाई विक्रेताओं के लिए साल भर के नफा नुकसान की भरपाई करता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब 200 से अधिक मिठाइयों की दुकानों में 2 कवंटल से भी अधिक मिठाइयों की कारोबार की उम्मीद है। वही दिवाली और भाई दूज पर तरह-तरह के उपहार की भी जमकर बिक्री होती है।
लिहाजा जिला सिरमौर के बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक व गिफ्ट गैलरी में भी तरह-तरह के उपहार की रौनक लगनी शुरू हो गई है। प्रशासन के द्वारा यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि दशहरा दीपावली पर पटाखे की बिक्री अनुमति प्राप्त स्थान पर ही की जाएगी। बाजार आदि की दुकानों पर आतिशबाजी बेचने पर प्रतिबंध रहेगा।
इसके साथ-साथ खाद्य सुरक्षा विभाग भी पहले से ज्यादा अलर्ट मोड पर आ गया है क्योंकि त्योहारों के सीजन पर लोगों के स्वास्थ्य के साथ कोई खिलवाड़ ना हो इसलिए विभाग के द्वारा मिलावटी मिठाइयों को बेचे जाने को लेकर सख्त आदेश भी जारी किए गए हैं।कुल मिलाकर कहा जाए तो इस बार सभी त्योहारों को लेकर जहां आम जनता में काफी उत्साह नजर आ रहा है तो वही अच्छे व्यापार को उम्मीद पर व्यापारी वर्ग भी उम्मीद लगाए बैठा है।