नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- जिला सिरमौर की नहर सवार ग्राम पंचायत के केंथ घाट में मनसा देवी का मेला दुर्गा अष्टमी के अवसर पर 10 और 11 अक्टूबर को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा। इस मेले का मुख्य आकर्षण कबड्डी और बोली बोल खेलकूद प्रतियोगिता होगी, जिसमें विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 18,000 रुपये और द्वितीय पुरस्कार 11,000 रुपये के साथ ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा, महिलाओं के लिए भी खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो 11 अक्टूबर को होगी। इसमें रस्सा कसी, म्यूजिक चेयर, और मटका तोड़ जैसी घटनाएं शामिल होंगी। प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली महिला मंडल को 1,100 रुपये के साथ स्मृति चिन्ह से नवाजा जाएगा।
मेले के मुख्य अतिथि 11 अक्टूबर को विनय कुमार, उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा, और 10 अक्टूबर को सुखचैन सिंह ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत पराडा, अनिल राणा, निर्देशक सूर्य सिरमौर, और कौशल दत्त शर्मा, समाज सेवी, होंगे।
मेला प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुरेश शर्मा ने आग्रह किया है कि सभी वॉलीबॉल और कबड्डी के खिलाड़ी अपना प्रवेश शुल्क 9 अक्टूबर तक जमा करवा दें, और दुकानदार अपनी जगह 9 तारीख तक सुनिश्चित करवा लें।