नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ):– मेडिकल कालेज नाहन की मुख्य अल्ट्रासाउंड मशीन हांफ गई है। इस मशीन के खराब होने के चलते मरीजों को खासतौर से गर्भवती महिलाओं को जांच संबंधी सबसे ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। जबकि इससे पहले भी एक मशीन 10 दिन खराब रह चुकी है। इस मशीन के ठीक होते ही अब मुख्य मशीन ने भी जवाब दे दिया है।
हालांकि मेडिकल कालेज प्रबंधन की ओर से टेक्नीशियन को बुला लिया गया है। बावजूद इसके वीरवार दोपहर बाद भी मशीन ठीक नहीं हो पाई थी। मेडिकल कालेज में हजारों की ओपीडी होने के बावजूद केवल तीन अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित की गई हैं। अल्ट्रासाउंड को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को उठानी प़ड़ती हैं, जो जिले के दूरदराज इलाकों के मेडिकल कालेज पहुंचते हैं। यही नहीं मरीजों को सेम डेट में इसकी सेवाएं नहीं मिल पाती हैं। ऐसे में लंबी तारीख के बावजूद मशीन के खराब मिलने पर मरीजों को निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
मरीजों के द्वारा इस अव्यवस्था को लेकर कई बार सवाल भी उठाए गए हैं। लेकिन मेडिकल कालेज की अल्ट्रासाउंड समेत अन्य व्यवस्थाएं भी पटरी पर नहीं लौट रही हैं। फिलहाल, मेडिकल कालेज के रेडियोलॉजी विभाग की ओर से अन्य मशीनों की सेवाएं लेकर काम चलाया जा रहा है। ऐसे में यदि पहले खराब हुई मशीन फिर हांफती है तो मरीजों को और भी ज्यादा दिक्कतें उठानी पड़ सकती हैं।
उधर, मेडिकल कालेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. अमिताभ जैन ने बताया कि पहले खराब हुई मशीन को ठीक कर लिया गया है। दूसरी मशीन को भी ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इसे ठीक कर सेवाएं नियमित की जाएंगी। टेक्नीशियन मशीन को ठीक करने में लगे हैं।