पांवटा साहिब ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ)– पांवटा साहिब : जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल में एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से युवती की मौत हो गई है। पुरूवाला पुलिस थाना की सिंघपुरा पुलिस चौकी ने आरोपी चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पूजा और बबली सड़क से पैदल गुजर रहे थे. इसी बीच मेहरूवाला में एक कार ने बबली को टक्कर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। अस्पताल पहुंचते ही उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया।मृतक बबली की बहन पूजा देवी निवासी व्यासली, डाकघर नघेता, तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शनिवार को जब यह पैदल मेहरुवाला पहुंचे तो गाडी नंबर एचपी17ई-8066 सिंघपुरा की तरफ से तेज रफ्तारी से आई और बबली को टक्कर मार दी. हादसे के दौरान अनियंत्रित हुई गाड़ी भी सड़क से नीचे रैंप में गिर गई। उधर, आईपीएस अधिकारी अदिति सिंह ने हादसे की पुष्टि की।
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5