नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- आज जिला सिरमौर के नाहन मे भारतीय किसान संघ की बैठक देविंदर् शर्मा की अध्यक्षता मे नाहन खंड की कार्यकरणी का गठन किया गया इसमें जिला के मंत्री सतेंद्र ठाकुर, जिला प्रचारक राज कुमार ठाकुर, जिला सहमंत्री संजीव ठाकुर, भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रिय स्वयं संघ के जिला प्रचारक श्रीमान नरेंद्र पांडे जी उपस्थित रहे जिसमे नाहन खंड का चुनाव कोषाध्यक्ष श्रीमान बैसाखी राम जी द्वारा पूर्ण तह निष्पक्षता से कराया गया जिसमे सर्वसमती से श्रीमान विजय जी को खंड नाहन से अध्यक्ष और श्रीमान हरीश ठाकुर जी को खंड मंत्री, उपा अध्यक्ष श्रीमान कमल शर्मा जी एंव श्रीमान राजिंदर सिंह जी को बनाया गया कोषा अध्यक्ष श्रीमान ओम प्रकाश और प्रचार प्रमुख श्रीमान अमन ठाकुर जी को चुना गया नव नियुक्त सभी पदा अधिकारियो को भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामन्त्री श्रीमान सुरेश ठाकुर जी ने सभी को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी
Breakng
- सत्ता में आते ही कांग्रेस ने डीजल पर 7.50 रूपये लीटर टैक्स लगाया : बिंदल
- घंडूरी गांव में 40 वर्षीय व्यक्ति पर भालू का हमला, आईजीएमसी रैफर
- नाहन बिजली बोर्ड सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर मंथन
- सिरमौर पुलिस ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई
- राष्ट्र रक्षा के लिए कालिस्थान मंदिर में डा बिंदल द्वारा यज्ञ का आयोजन
- आतंक के खिलाफ लंबी लड़ाई, एकता ही बड़ा हथियार: मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक
Monday, May 12