नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- आज जिला सिरमौर के नाहन मे भारतीय किसान संघ की बैठक देविंदर् शर्मा की अध्यक्षता मे नाहन खंड की कार्यकरणी का गठन किया गया इसमें जिला के मंत्री सतेंद्र ठाकुर, जिला प्रचारक राज कुमार ठाकुर, जिला सहमंत्री संजीव ठाकुर, भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रिय स्वयं संघ के जिला प्रचारक श्रीमान नरेंद्र पांडे जी उपस्थित रहे जिसमे नाहन खंड का चुनाव कोषाध्यक्ष श्रीमान बैसाखी राम जी द्वारा पूर्ण तह निष्पक्षता से कराया गया जिसमे सर्वसमती से श्रीमान विजय जी को खंड नाहन से अध्यक्ष और श्रीमान हरीश ठाकुर जी को खंड मंत्री, उपा अध्यक्ष श्रीमान कमल शर्मा जी एंव श्रीमान राजिंदर सिंह जी को बनाया गया कोषा अध्यक्ष श्रीमान ओम प्रकाश और प्रचार प्रमुख श्रीमान अमन ठाकुर जी को चुना गया नव नियुक्त सभी पदा अधिकारियो को भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामन्त्री श्रीमान सुरेश ठाकुर जी ने सभी को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी
Breakng
- संगड़ाह कॉलेज की करोड़ों की इमारत भूस्खलन और खुदाई से खतरे में
- चोरी की 2 बाइकों के साथ 3 शातिर गिरफ्तार
- शिलाई के लोजा स्कूल में बरसात के बीच छत टपकने से शिक्षा बाधित,
- ढांग रूहाना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में 11वीं-12वीं कक्षाओं के लिए पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी शिक्षक नहीं है।
- उपायुक्त ने शिलांजी पंचायत के वार्ड सदस्य को अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर रिक्त घोषित किया पद
- पांवटा साहिब में चोरी के दो आरोपियों को सजा
Saturday, July 5