नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):- आज जिला सिरमौर के नाहन मे भारतीय किसान संघ की बैठक देविंदर् शर्मा की अध्यक्षता मे नाहन खंड की कार्यकरणी का गठन किया गया इसमें जिला के मंत्री सतेंद्र ठाकुर, जिला प्रचारक राज कुमार ठाकुर, जिला सहमंत्री संजीव ठाकुर, भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रिय स्वयं संघ के जिला प्रचारक श्रीमान नरेंद्र पांडे जी उपस्थित रहे जिसमे नाहन खंड का चुनाव कोषाध्यक्ष श्रीमान बैसाखी राम जी द्वारा पूर्ण तह निष्पक्षता से कराया गया जिसमे सर्वसमती से श्रीमान विजय जी को खंड नाहन से अध्यक्ष और श्रीमान हरीश ठाकुर जी को खंड मंत्री, उपा अध्यक्ष श्रीमान कमल शर्मा जी एंव श्रीमान राजिंदर सिंह जी को बनाया गया कोषा अध्यक्ष श्रीमान ओम प्रकाश और प्रचार प्रमुख श्रीमान अमन ठाकुर जी को चुना गया नव नियुक्त सभी पदा अधिकारियो को भारतीय किसान संघ के प्रदेश महामन्त्री श्रीमान सुरेश ठाकुर जी ने सभी को उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी
Breakng
- अजय सोलंकी 26 अप्रैल को करेंगे सेन-की-सेर लिंक रोड का भूमिपूजन
- आजादी के 78 साल बाद भी नेडा गांव के लोग सर पर पानी ढोने को मजबूर
- उपायुक्त कार्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में रखा दो मिनट का मौन
- नाहन में खनन रक्षक भर्ती का शारीरिक परीक्षण सम्पन्न, 78 अभ्यर्थी सफल
- शंभूवाला सड़क हादसे में भारापुर के दो युवकों की मौत
- पांवटा गोदाम से 19 लाख की प्रतिबंधित गोलियां बरामद ज
Saturday, April 26