नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज) (एसपी जैरथ);- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने सुक्खू सरकार पर प्रदेश के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने और बाधित करने के आरोप जड़े। नाहन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि रेलवे परियोजनाओं के निर्माण में प्रदेश सरकार अपना हिस्सा खर्च नहीं कर रही है। जबकि, आर्थिक मदद को लेकर केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ा जा रहा है। वहीं, विकास कार्यों पर इस सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
बिंदल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में रेलवे लाइनों के कार्यों को गति मिली, लेकिन यह भी सुक्खू सरकार को रास नहीं आ रहा है। यही वजह है कि प्रदेश सरकार रेलवे परियाजनों को पूरा करने के लिए अपना हिस्सा नहीं दे रही है। लिहाजा कार्य रुके हुए हैं।
बिंदल ने प्रदेश की दो प्रमुख रेलवे परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इनमें धन की कमी के कारण रुकावट आ रही है। ये रेलवे परियोजनाएं केंद्र और राज्य सरकार के बीच लागत साझेदारी के आधार पर संचालित की जा रही हैं, लेकिन इन दोनों ही रेलवे परियोजनाओं के लिए प्रदेश सरकार पर अब कुल 1626.38 करोड़ रुपए की राशि लंबित है।
उन्होंने कहा कि पहली परियोजना भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी 63.5 किलोमीटर नई रेलवे लाइन है, जिसमें केंद्र का 75 प्रतिशत और प्रदेश सरकार का 25 प्रतिशत हिस्सा है. इस परियोजना पर अब तक कुल 5760.35 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। इसमें प्रदेश सरकार का हिस्सा 2288.82 करोड़ रुपए बनता है, लेकिन सुक्खू सरकार ने अब तक केवल 847.53 करोड़ रुपए ही जारी किए हैं. शेष 1441.29 करोड़ रुपए अब तक नहीं दिए।
बिंदल ने कहा कि दूसरी परियोजना दूसरी परियोजना चंडीगढ़-बद्दी 30 किमी नई रेलवे लाइन है। इसमें प्रदेश सरकार का 50 प्रतिशत हिस्सा है और इस परियोजना पर अब तक 816.72 करोड़ रुपए व्यय किए जा चुके हैं, जबकि प्रदेश सरकार का हिस्सा 408.36 करोड़ रुपए बनता है। सुक्खू सरकार ने अब तक 223.27 करोड़ रुपए ही जारी किए हैं, जबकि 185.09 करोड़ रुपए की राशि अब भी लंबित है।बिंदल ने कहा कि इस मामले को पहले भी कई बार उठाया जा चुका है, लेकिन प्रदेश सरकार की तरफ से धनराशि जारी न होने के कारण रेलवे इन दोनों परियोजनाओं को आगे बढ़ाने में असमर्थ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सरकार प्रदेश के विकास कार्यों को किस तरह से बाधित करने का काम कर रही है। उल्टा केंद्र सरकार को हर तरह से दोषी ठहराया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राकेश गर्ग भी मौजूद रहे।