नाहन ( हिमाचल वार्ता न्यूज):– सिरमौर पुलिस ने अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस थाना माजरा में दर्ज एक मामले में उद्घोषित अपराधी गुरविंदर सिंह को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरविंदर सिंह पर IPC की धारा 419, 420, 354डी, 376, 201 के तहत मामला दर्ज था। वह चंडीगढ़ में भी कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक, सिरमौर ने इस सफलता के लिए पीओ सैल और पुलिस थाना माजरा की टीम को बधाई दी। मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।